(Interlude)
उम्मीदें हैं, ख्वाब हैं, साज़
है, आवाज़ है
कुछ गाएं, गुनगुनाएं, प्यार का ये गीत जहां को सुनाएं
एक पौधा नया उगेगा, एक फूल फिर खिलेगा.
एक बच्चे को हंसाएं, सोए इंसान को जगाएं.
अब देर क्यों करें, चलो काम कुछ करें.
लिए हाथों में हाथ, मिले दिल से दिल
बढ़ते ही जायें.
है सामने मंजिल – ३.
कुछ गाएं, गुनगुनाएं, प्यार का ये गीत जहां को सुनाएं
एक पौधा नया उगेगा, एक फूल फिर खिलेगा.
एक बच्चे को हंसाएं, सोए इंसान को जगाएं.
अब देर क्यों करें, चलो काम कुछ करें.
लिए हाथों में हाथ, मिले दिल से दिल
बढ़ते ही जायें.
है सामने मंजिल – ३.
(Stanza)
ढा ले
जितने भी सितम, जिंदगी
दे कितने भी ग़म
रिश्ता फिर भी जीवन से कभी न तोडेंगे,
उम्मीद का दामन हम अब कभी न छोडेंगे (२)
रिश्ता फिर भी जीवन से कभी न तोडेंगे,
उम्मीद का दामन हम अब कभी न छोडेंगे (२)
We are the Buddha, We are the Power – 2 (Chorus)
छुप छुप के रो लेना, मुह ढक के सो लेना
जीने का ये कोई आधार नहीं है.
जलने की न हो तरंग, न कुछ कर पाने की हो उमंग
मानव जीवन को ये स्वीकार नहीं है.
जलने की जो हो तरंग, हो कुछ कर पाने की जो उमंग
हम रुख अपनी किस्मत का फिर से मोडेंगे
उम्मीद का दामन हम अब कभी न छोडेंगे
जीने का ये कोई आधार नहीं है.
जलने की न हो तरंग, न कुछ कर पाने की हो उमंग
मानव जीवन को ये स्वीकार नहीं है.
जलने की जो हो तरंग, हो कुछ कर पाने की जो उमंग
हम रुख अपनी किस्मत का फिर से मोडेंगे
उम्मीद का दामन हम अब कभी न छोडेंगे
We are the Buddha, We are the Power – 2
सपने फिर सज़ा लो, जो रूठे तो मना लो
न दो जाने खुशियों को खुद से दूर
थामे आशाएं चल, तोह होंगी राहें अपनी सरल
पाएंगे अपनी मंजिल हम ज़रूर
थामें आशाएं चल, तोह होंगी राहें अपनी सरल
ख़्वाबों के टूटे टुकडों को फिर जोडेंगे
उम्मीद का दामन हम अब कभी न छोडेंगे
न दो जाने खुशियों को खुद से दूर
थामे आशाएं चल, तोह होंगी राहें अपनी सरल
पाएंगे अपनी मंजिल हम ज़रूर
थामें आशाएं चल, तोह होंगी राहें अपनी सरल
ख़्वाबों के टूटे टुकडों को फिर जोडेंगे
उम्मीद का दामन हम अब कभी न छोडेंगे
We are the Buddha, We are the Power – 2
So lets unite, Sun is about to rise! – 2
Spread the light of compassion,
Spread the light through all mankind – 2
From one to one, From me to you,
From you to her, From her to him.
From him to her, from one to one
From one to all, From one to all!
We are the Buddha,
We are the Power – 2